रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद। आजादी का अमृत-महोत्सव के अंतर्गत राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद कि सांगवान हाइट सोसाइटी में “सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे
डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा जी विख्यात कवि कुमार विश्वास के पिता जी । अन्य सम्मानित विशिष्ट अतिथि गण रहे
वरिष्ठ पत्रकार श्री एन के सिंह जी, प्रख्यात कवि श्री राज कौशिक जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद श्री संजीव शर्मा जी, एसडीएम शिखा शुक्ला जी, सीईओ श्री अवनीश कुमार जी, दैनिक जागरण से श्री कमलेश रघुवंशी जी तथा दिल्ली पुलिस कि साइबर क्राइम टीम के इंस्पेक्टर राहुल जी, नंदन जी, एवं श्वेता शर्मा जी।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं शास्त्रीय नृत्य से हुआ तत्पश्चात बच्चों ने मनमोहक एवं आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। गत वर्षो में टेंथ एवं ट्वेल्थ की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेधावी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन असि. प्रोफेसर श्रीमती पारुल ए कौशिक ने किया। सांगवान हाइट्स के ओनर श्री देवेंद्र सांगवान जी एवं संजय सांगवान जी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांगवान् सोसायटी परिवार के सभी सदस्य अजय पाराशर, अरुण कौशिक, अजय प्रताप सिंह, अश्वनी ए कौशिक, हिटलर चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, कमलदीप तालियान, संजय राय, अमित चौधरी, पुनीत चौहान, विकास चौधरी, अजय चौधरी, श्रीधर तिवारी, सचिन त्यागी एवं अन्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






