बहराइच 17 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु वार्षिक रूप से सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार प्रदान किए की व्यवस्था हैं। प्रदेश व जनपद स्तर पर आवश्यक अर्हताएं धारण करने वाले व्यक्ति/संस्थाएं पोर्टल अवार्डस डाट जीओवी डाट इन पर 31 अगस्त 2022 तक आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाने हेतु पोर्टल/वेबसाइट का लिंक व अन्य समस्त जानकारियां जनपद की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






