रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में विद्युत कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। विभाग ही सरकार की साख को बट्टा लगाने पर तुला हुआ है। बीते दो माह से इस सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार विधुत कटौती से जनजीवन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कस्बे के व्यापारियों को दिन में लाइट न मिलने से भारी नुकसान हो रहा है। इस कटौती से सबसे ज़्यादा बच्चों व महिलाओं को परेशानी हो रही है, इस भीषण गर्मी से छोटे छोटे बच्चे बिलख रहे हैं। विभाग के सम्बन्धित अधिकारी कान में तेल डालें हुए हैं,इनको कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। रुपईडीहा कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की अघोषित कटौती से लोग हलाकान हैं। भीषण गर्मी में एक तरफ जहां पारा 40 के ऊपर है। वहीं बिजली विभाग के द्वारा मेंटनेंस व फॉल्ट के नाम पर कटौती किए जाने से लोग काफी परेशान हैं।नेपाली ग्राहकों से गुलजार रहने वाला यह रुपईडीहा बाज़ार बिजली कटौती से ग्राहकों को लुभा पाने में असमर्थ हो रहा है।अंतर्राष्ट्रीय कस्बा रुपईडीहा से कुछ दूरी पर स्थित सहाबा सब स्टेशन से करीब दर्जनों गांव जैसे रंजीतबोझा, बक्सीगांव, शिवपुर मोहनिया, निबिया, मनवरिया, सीतापुरवा, लहरपुरवा, पचपकरी, निधि नगर पोखरा,आदि दर्जनों गांवों में विद्युत की आपूर्ति की जाती है। लेकिन बिजली विभाग के अफसरों की मनमानी के कारण इस सब स्टेशन में आये दिन फॉल्ट की समस्या होती है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेता भीमसेन मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के ही दिन पूरे समय विद्युत सप्लाई बाधित रही। जब एसडीओ नानपारा को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उसके बाद अवर अभियंता सीडी गुप्ता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हवा तेज चलने की वजह से सप्लाई बंद है ।
विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धनाथ गुप्ता ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा दिन लाइट गायब रही। संघ के पदाधिकारियों ने फोन किया तो बताया गया कि हवा तेज चल रही है इसीलिए लाइन बंद है । यह सोचने का विषय है कि मात्र हवा चलने की वजह से पूरे दिन लाइट अंतर्राष्ट्रीय कस्बे में बाधित रही। इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए ट्वीट किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






