रिपोर्ट : मोहम्मद आरिफ
बहराइच। दूरदराज क्षेत्रों की यात्रा से अब तक वंचित बहराइच जनपद वासियों को मिल रहे सौगात के रूप में आवाम की आवाज और सांसद के अथक प्रयासों की बदौलत अब यहां के लोग भी बहराइच से इंटरसिटी रेल के माध्यम से वाराणसी तक की यात्रा का आनंद ले सकेंगे।
जिस बात को लेकर बृहस्पतिवार को सांसद अक्षयवर लाल गौड़ द्वारा अपने डिगिहा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की गई।उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर रेल मंत्री द्वारा वाराणसी गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को बहराइच से बाया गोंडा चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसका शुभारंभ आगामी दिनांक 21 अगस्त 2022 से महाराजा सुहेलदेव की कर्मभूमि बहराइच से अयोध्या होते हुए काशी विश्वनाथ धाम तक किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह ट्रेन प्रातः 5:15 बजे बहराइच से प्रस्थान करके 6:40 पर गोंडा पहुंचेगी और 6:50 पर गोंडा से प्रस्थान करते हुए दोपहर 1:40 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। और वाराणसी से पुनः दोपहर 2:10 पर प्रस्थान करते हुए रात्रि 9:15 बजे बहराइच पहुंच जाएगी।श्री गोंड ने बताया कि उनके द्वारा बहराइच से गोरखपुर और बहराइच से लखनऊ के लिए भी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की मांग की गई है।जिसे बहराइच से जरवल रोड लाइन निर्माण हेतु सर्वे व कार्य पूरा होते ही उक्त रेल निर्माण की स्वीकृत भी करवा दी जाएगी।जिसके लिए उन्होंने मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की है।उक्त वार्ता के दौरान एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, देवेंद्र मिश्रा,राहुल राय, बैजनाथ आदि लोगों की उपस्थिति रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






