बहराइच 21 अगस्त। आमजन को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने, औषधि भण्डारों में उपलब्ध दवाओं का रख-रखाव, दवाओं की निकासी इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज के नेतृत्व में गठित टीम ने निकट चॉदपुरा चौराहा स्थित सेन्ट्रल ड्रग स्टोर तथा मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के केन्द्रीय औषधि भण्डार का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र द्वारा जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए रोगियों को शासन द्वारा अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध कराने विशेषकर चिकित्सालयों में आने वाले मरीज़ों के लिए बाहर के बजाय चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं का वितरण सुनिश्चित कराये जाने, औषधि भण्डार कक्षों में दवाओं की उपलब्धता, दवाओं के रख-रखाव का जायज़ा लेने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन कर केन्द्रीय औषधि भण्डार कक्षों का औचक निरीक्षण कराया गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध कराई जायें तथा चिकित्सक यह भी सुनिश्चित करें कि मरीज़ों को बाहर की दवा न लिखी जायें। सीएमओ और सीएमएस को यह भी निर्देशित किया गया है कि चिकित्सालयों में दलाल किस्म के लोगों तथा मेडिकल रिर्पेज़ेन्टिव की आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाय। डीएम ने सचेत किया है कि मरीज़ों को बाहर की दवा लिखने तथा दलालों द्वारा बहका कर प्राईवेट नर्सिंग होमों इत्यादि में भर्ती कराये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी मनोज के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए.आर. तिवारी की टीम ने निकट चॉदपुरा चौराहा स्थित सेन्ट्रल ड्रग स्टोर तथा मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद की टीम ने महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय के केन्द्रीय औषधि भण्डार का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






