बहराइच 23 अगस्त। आईजीआरएस व विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सन्दर्भों की समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित सन्दर्भों की जिल्ला अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर समीक्षा करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग लम्बित सन्दर्भों का तीन दिवस में निस्तारण सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निस्तारण आख्या पर जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं भलीभांति परीक्षण करने के उपरांत हस्ताक्षर कर लोड करें। निस्तारण की कार्यवाई से फरियादी की सन्तुष्टि भी आवश्यक है इसलिए निस्तारण के गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






