बहराइच 23 अगस्त। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने तहसील महसी का औचक निरीक्षण कर पीएम किसान पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भूलेख सत्यापन, डाटा फीडिंग तथा अभिलेखों की अपलोडिंग कार्य का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि तहसील महसी अन्तर्गत प्राप्त 74470 लाभार्थियों के सापेक्ष 35000 लाभार्थियों का डाटा एक्सल शीट पर फीड कर 15000 किसानों का डाटा पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। डीएम ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अवशेष सत्यापन कार्य 03 दिवस में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने जिले के समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियमित रूप से अभिलेखों के सत्यापन, डाटा फीडिंग व अपलोडिंग कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए त्रुटिरहित डाटा फीडिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। जिससे जिले के किसी भी पात्र किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के आधार एकत्रीकरण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि इच्छुक सभी मतदाताओं के आधार नम्बर भी प्राप्त किये जायें। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी कहा कि विशेष शिविर में आने वालों को इस बात की भी जानकारी दी जाय कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी रामदास, तहसीलदार विपुल सिंह सहित राजस्व व कृषि विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






