हत्याकांड में शामिल तीन हत्यारोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफतार
मृतक विशाल विश्वकर्मा की बाइक व मोबाइल भी अभियुक्तों के पास से बरामद
मृतक के परिजन ने इस संबंध में रुपईडीहा थाने से लेकर मुख्यमंत्री के दरबार तक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र में विशाल विश्वकर्मा की प्रेम प्रसंग के चलते दोस्तों ने मिलकर की थी हत्या। 3 महीने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही, विशाल विश्वकर्मा की हत्या, पुलिस टीम ने 3 महीना 5 दिन बाद विशाल विश्वकर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों के कब्जे में मृतक विशाल विश्वकर्मा की बाइक व मोबाइल भी बरामद किया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि थाना स्थानीय पर 7 जून 22 को पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2022 धारा 302 भादवि मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण अनिल पाण्डेय पुत्र रवीन्द्र पाण्डेय व शिवा पाण्डेय उर्फ शिवाजी पाण्डेय उर्फ टीमल पाण्डेय पुत्र हरीश्चन्द्र पाण्डेय निवासीगण रामपुर दा0 जैतापुर थाना रूपईडीहा तथा अनुज पुत्र रामसहाय निवासी जरौटा थाना संग्रामपुर जिला अमेठी को मुखविर की सूचना पर 24 अगस्त 22 को भारत नेपाल सीमा के निकट सीतापुरवा की तरफ से नेपाल की तरफ जाने वाली मार्ग के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया कि मृतक विशाल विश्वकर्मा पुत्र सहजराम विश्वकर्मा निवासी गनेशपुर दा0 सोरहिया थाना रुपईडीहा का प्रेम प्रसंग अभियुक्त अनिल पाण्डेय के पत्नी से अवैध सम्बन्ध चल रहा था।जिसके चलते तीनो अभियुक्तों ने प्लान बनाकर विशाल विश्वकर्मा के मोबाइल पर फोन करके बुलाया और तीनों ने मिलकर विशाल विश्वकर्मा की हत्या कर दी। मृतक विशाल विश्वकर्मा व अभियुक्तों की आपस मे दोस्ती थी। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अनिल पाण्डेय के कब्जे से मृतक की मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 सीसी व वाहन नम्बर यूपी 40 एएम 0543 व अभियुक्त शिवा पाण्डेय उर्फ शिवाजी पाण्डेय के कब्जे से मृतक विशाल विश्वकर्मा की मोबाइल सैमसंग एन्ड्राइड काला रंग बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक,
वरि0 उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह,उ0नि0प्रेमचन्द्र यादव, हे0का0श्यामबिहार चौहान, का0 धीरज कुमार, अशोक तिवारी, रि0का0 शिव मौर्या तथा एसओजी / सर्विलांस टीम के उ0नि0अनुज त्रिपाठी हे0का0 राजेन्द्र यादव, हे0का0 करुणेश शुक्ला,का0 साहब सिंह,का0 सुरेश यादव,का0 अश्वनी चौधरी,का0 रवि प्रताप, का0 नितिन अवस्थी आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






