रिपोर्ट : वसीम अहमद
रूपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा नानपारा हाईवे पर आज शाम करीब 5:30 बजे माधवराम पुरवा गांव के सामने मेन रोड पर बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें शिवा बरनवाल 20 वर्षीय पुत्र संतोष बरनवाल निवासी बजाज मार्केट रुपईडीहा गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको तुरन्त इलाज के लिए एक अस्पताल में ले गए, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। तथा शेष दोनों दिव्यांश चक्रवर्ती पुत्र बृजेश निवासी रुपईडीहा सब्जी मंडी के सामने तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार महेश पुत्र श्याम लाल निवासी मटेरा कला थाना खैरीघाट बहराइच का अस्पताल सीएचसी चर्दा में इलाज चल रहा है पंचायत नामा की कारवाई कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






