रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा में वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। विगत एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी हो गए हैं। लेकिन नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के बाहर स्टेशन अधीक्षक एफ रहमान की मोटरसाइकिल चोरी होने के 24 घंटे बाद चोरों द्वारा भारतीय बाजार रुपईडीहा से चोरी कर अन्यत्र बेचे जाते समय सूचना पाकर रुपईडीहा पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चोर को पकड़ लिया। इस संबंध में निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी मय हमराही कर्म0गण के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 315/2022 धारा 379 भादवि मे चोरी हुई मो0सा0 को आज दिनांक 27.08.2022 को समय 08.30 बजे सुबह वहद ग्राम पचपकडी मोड के पास से अभियुक्त विशाल गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी गोसाईं पुरवा हिरमनिया नेपाल जिला बांके नेपाल राष्ट्र को जो मो0सा0 UP 46 AM 3584 को बेचने हेतु ले जा रहा था के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411,413 भादवि की बढोत्तरी कर अभि0 विशाल गिरी उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण इस 46 AM 3584 गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण
. उ0नि0 शिवम कुमार त्रिपाठी का0 संजय कुमार . का0 धीरज कुमार का0 गोविन्द यादव शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






