रिपोर्ट : पप्पू लाल कीर
राजसमंद। आम आदमी पार्टी की ओर से रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ जिले में ग्राम पंचायत व वार्ड संपर्क अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के तहत प्रदेश प्रवक्ता एवं उदयपुर संभाग प्रभारी मयंक त्यागी ने कार्यकर्ताओं को बुकलेट की फंडामेंटल्स और मुख्य जानकारियां साझा की। पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा कि पार्टी आने वाले 2023 के चुनाव बड़े लेवल पर लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा आने वाला समय राजस्थान के भविष्य के लिए उज्ज्वल है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी ने सीए. दिनेश सनाढ्य व अमित वर्मा के सानिध्य मे रिटायर्ड माईनिंग इन्जीनियर भागचन्द बोरीवाल व रिटायर्ड उपनिदेशक पशुपालन विभाग डाँ. घनश्याम मुरडिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ।
सीए. दिनेश सनाढ्य ने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा, बिजली व पानी के क्षैत्र मे असफल है व आम जनता अतिक्रमण व भ्रष्टाचार से त्रस्त है इसलिए आम आदमी पार्टी की आवश्यकता है ।
प्रत्येक वार्ड सहित हर ग्राम पंचायत स्तर पर संघटन को मजबूत किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं को वार्ड और ग्राम पंचायत संपर्क अभियान के लिए प्रशिक्षित किया गया। अमित वर्मा ने बूथ व वार्ड को मजबूत बनाने की जानकारी दी । उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने दिल्ली व पंजाब सरकार की ओर से महिला, युवा और किसानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता मयंक त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा, उदयपुर संभाग पूर्व यूथ विंग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, सुमित विजय, हेमंत जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






