बहराइच।रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज की आशा बहू व आशा संगिनियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच को सम्बोधित ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक कैसरगंज डा० एन के सिंह को सौंपा।सौपें गये ज्ञापन में आशा संगिनियों ने बीते छह माह से प्रोत्साहन राशि न मिलने का ज़िक्र किया है। उन्होंने भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि कैसरगंज सीएचसी के अन्तर्गत कार्यरत समस्त आशा बहू व आशा संगिनियों का प्रोत्साहन राशि बीते छह माह से नहीं आ रही है। प्रोत्साहन राशि न मिलने के बाद भी सभी आशा संगिनी निष्ठा पूर्वक कार्य कर रही है।आशा संगिनियों का कहना हैं कि कर्मचारियों से जानकारी करने पर पता चलता है कि बाउचर के अभाव मे आशा बहुओं की प्रतिपूर्ति धनराशि काटी जा रहा है।न तो यह बताया जा रहा है कि कौन कौन से वाउचर प्रेषित किए जाने हैं। इसके साथ ही न तो यह बताया जा रहा है कि किन किन मदों का भुगतान किया जा रहा है।ऐसी स्थिति में जानकारी न होने कारण भुगतान पता नहीं चल पा रहा है। आशाओं के खाते में 2000 से 3500 रु तक का लगभग भुगतान कभी कभी कर दिया जाता है। आशा बहू ने बताया कि पूर्ण रूप से भुगतान न होने की स्थिति में कार्य निर्वाहन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।कार्य करने के लिए कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। सभी आशाओं व आशा संगिनियों ने लंबित भुगतान दिलाने की मांग मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच से किया है।इस दौरान सुधा मौर्या,रेनू मौर्या,रिचा वर्मा,सोनी,सीतापती, जनकदुलारी, सुशीला,ऊषा मौर्या,सुमन मौर्या, राजिया,मंजू देवी,सरिता सिंह, गंगोत्री सिंह,आरती सिंह समेत समस्त आशा संगिनी मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






