बहराइच 29 अगस्त। कल की बात है कि ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम मंझाव निवासी धर्मेन्द्र राजभर अपने ही लोगों के बीच अनजान थे। उनके शहर के लोग न तो उनके नाम से और न ही उनके हुनर से वाकिफ थे। यह बात सर्वदा से सच है कि हीरे की कद्र जौहरी को होती है। अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे धर्मेन्द्र राजभर को किसी मित्र ने सही सलाह दी कि वह जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए दृढ़ संकल्पित लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के पास जाकर अपनी समस्या रखें।
ईष्टमित्र की सलाह पर अमल करते हुए विगत 22 अगस्त 2022 को जब धर्मेन्द्र राजभर जिलाधिकारी के जनता दर्शन में उपस्थित हुए तो अपनी सामान्य ख्याति के अनुरूप डीएम डॉ. चन्द्र ने ग्रामीण परिवेश में छिपी प्रतिभा को कतई निराश नहीं किया। डीएम डॉ. चन्द्र को युवा साहसी खिलाड़ी ने बताया कि उसके पास एक अद्भुत कला है। वह एक से दो मिनट के बीच अपने हाथों से 221 नारियल को फोड़ सकता है। श्री राजभर ने डीएम डॉ. चन्द्र को इस आशय का प्रार्थना-पत्र भी दिया कि उसे अपनी कला को दिखाने का अवसर प्रदान किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने श्री राजभर के जोश को देखते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपको अपने शहर में अपने लोगों के बीच हैरतअंगेज़ कला को प्रदर्शित करने का अवसर ज़रूर प्रदान किया जायेगा।
डीएम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा खेलों के विकास के लिए हर तरह की सुविधा दी जा रही हैं। ’’खेलो इंडिया’’ नीति के तहत दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि आज ’’टोक्यो ओलम्पिक 2020’’ में विभिन्न खेलों में भारत ने पूर्व में हुए ओलम्पिक में प्राप्त मेडल्स की अपेक्षा इस बार के ओलम्पिक में सबसे अधिक मेडल्स जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों का विकास गॉव स्तर से राज्य स्तर तक युवाओं एवं खिलाड़ियों का चिन्हाकन कर खेलों में प्रतिभागिता, वृद्धि, खेल कौशल में उत्कृष्टता लाने एवं स्थानीय परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए ’’उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति’’ का पुनर्गठन कर गॉवों से लेकर राज्य स्तर तक सभी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभा को निखारते हुए खेल कुशल बनाया जा रहा है।
डीएम डॉ. चन्द्र ने घर्मेन्द्र राजभर के प्रार्थना-पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र व क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गुलशन पाण्डेय को बुलाकर उन्हें निर्देश दिया कि जिले का होनहार खिलाड़ी अपना हुनर दिखाना चाहता है इसलिए इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में शासकीय खर्च पर युवा प्रतिभा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रदर्शन के लिए 28 अगस्त 2022 की तिथि भी तय कर दी गयी थी।
उल्लेखनीय है कि डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा निर्धारित तिथि 28 अगस्त 2022 को इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में धर्मेन्द्र राजभर के प्रदर्शन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियॉ पूरी की गयीं साथ ही युवा कलाकार की हौसला अफज़ाई के लिए स्वयं जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महराज के साथ जिले के अन्य अधिकारी, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, वरिष्ठ व युवा खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों को अपने बीच पाकर श्री राजभर ने दूने उत्साह के साथ अपनी कला प्रदर्शन करते हुए मात्र 01 मिनट 25 सेकेंड की अल्पअवधि में 211 नारियल को हाथों से तोड़कर लोगों को हैरत में डाल दिया। साहसी युवक की प्रतिभा को देखते हुए विधायक पयागपुर, रवि गिरी महाराज व अन्य लोगों द्वारा नकद रूप से तथा डीएम डॉ. चन्द्र ने रायफल क्लब की ओर से रू. 11000 की चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






