रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों को खूबसूरत व विकसित बनाने के उद्देश्य को लेकर कल देर शाम जिले के आला अधिकारियों की एक बैठक रुपईडीहा थाना परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र रहे व इस कार्यक्रम का संचालन डा0 सनत कुमार शर्मा ने किया। इस बैठक में जिले के अधिकारियों ने लोगों से संवाद स्थापित किया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भारत नेपाल सीमा पर विकास की गति को बढ़ाने और सीमा क्षेत्र को सुंदर बनाने के उद्देश्य से उतर प्रदेश सरकार ने एक महत्वकांक्षी योजना बनाई है। जिसमे भारत नेपाल सीमा पर सबसे पहले भारतीय प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। यह काम बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सीमा क्षेत्र में बड़े अस्पताल सरकारी इंटर कालेज,बड़े मॉल, बड़ी मंडिया, रोडवेज बस अड्डा सहित कस्बा रुपईडीहा और आसपास के क्षेत्रों को खूबसूरत बनाने की योजना है। इसी योजना को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से बहराइच के सभी बड़े आला अधिकारी सीमा क्षेत्र रुपईडीहा पहुंचे। जमीन की उपलब्धता तथा किस क्षेत्र में ये सभी निर्माण कार्य सुगमता से हो सकता है। इसके बारे में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से इस क्षेत्र का कायाकल्प करना चाहती है। क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है जिससे दूसरे देशों के नागरिक जब भारत में प्रवेश करे तो उनको एक खूबसूरत भारत की तस्वीर दिखाई दे। क्षेत्र को खूबसूरत बनाने के लिए बड़े बड़े माल, सरकारी इंटर कॉलेज, एक बड़ी मंडी, रोडवेज बस स्टेशन, बड़ा और व्यवस्थित बड़े संसाधनों से सुसज्जित अस्पताल बनाने की योजना है। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्र में जमीन की आवश्यकता होगी। क्षेत्र के किसानों से मेरा अनुरोध है कि सरकार की आवश्यकता अनुसार जहां सरकार को चाहिए वहां किसान अपनी जमीन सरकार को देने की पहल करें तो बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको अच्छा मुआवजा भी दिया जाएगा। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र को खूबसूरत और विकसित बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी,उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ0 जंग बहादुर यादव,नायब तहसीलदार नानपारा मनीष वर्मा ,खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अंकित वर्मा, सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनीं के डिप्टी कमांडेंट अनिल यादव, क्षेत्र के लेखपाल सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय मित्तल, अनिल अग्रवाल, सुशील बंसल,कमल मदेशिया अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सहित जिले व क्षेत्र के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेशचंद्र ने रुपईडीहा वासियो को खुशखबरी देते हुए बताया कि जल्द ही रुपईडीहा का केवलपुर ग्राम सभा नगर पंचायत में तब्दील हो जाएगा। इसकी सारी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। जल्द ही में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार सीमावर्ती क्षेत्र का भ्रमण कर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे। इसके पश्चात केवलपुर रुपईडीहा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिल जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






