पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता, एक तस्कर के कब्जे से 60 लाख की स्मैक बरामद*
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में स्मैक, मादक पदार्थ व नशीले दवाओं तथा अन्य सामानों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सीमा क्षेत्र में स्मैक कैरियर भारत व नेपाल दोनों ओर लगातार पकड़े जा रहे हैं। परन्तु स्मैक के मुख्य बोस तक इन संबन्धित अधिकारियों के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। भारत व नेपाल दोनों ओर स्मैक तस्कर सक्रिय हो गए हैं। भारतीय क्षेत्र के बड़े बड़े तस्कर स्मैक को कैरिंर्यस के माध्यम से काठमांडू नेपाल तक पहुंचा रहे हैं।
इसी क्रम में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रुपईडीहा कस्बे से एक स्मैक तस्कर को 121 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपये बतायी जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने यहां पत्रकारों को बताया कि मेरे नेतृत्व में 31अगस्त को सुबह लगभग 8,30 बजे पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रुपईडीहा कस्बे के चिकवन मोहल्ला मुनीरगंज में एक तस्कर को 121 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान समीम पुत्र लल्लन निवासी चिकवन मोहल्ला मुनीरगंज कस्बा रुपईडीहा जिला बहराइच के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना पर मु0अ0स0325/2022 धारा8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय बहराइच भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरि0उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, का0 अरुण पाण्डेय,रि0का0 शिवम मौर्या, महिला आरक्षी आरती दिवाकर तथा सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनीं एसएसबी के एएसआई जयन्ता कुमार दास, का0 मोहित कुमार मिश्रा, म0का0 टीना कुमारी,व म0का0 निशा यादव आदि लोग शामिल रहे।
इसी प्रकार 27 अगस्त को रुपईडीहा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनीं रुपईडीहा बीओपी के जवानों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रुपईडीहा कस्बे में स्थित गुड़गुड़ डेरी से स्टेशन रोड मोड़ के पास से एक स्मैक तस्कर कुलदीप कुमार पुत्र अमेरिका प्रसाद निवासी रानीपुरवा दा केवलपुर थाना रुपईडीहा को 111 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई प्रेमचंद यादव,का0 रवि सिंह यादव, अशोक तिवारी,व एसएसबी के एएस आई कुलदीप ज्ञान,का0 प्रवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संतोष कुमार सरोज शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






