रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के रुपईडीहा रेंज के अंतर्गत करिंगा गांव बीट के जंगल चकिया गार्म के निकट रंजीतबोझा गांव निवासी एक व्यक्ति बंदरों को मकई के खेत से भगाने समय एक पेड़ से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम लगभग 5 बजे रंजीतबोझा गांव निवासी मुनव्वर अली 68 वर्ष पुत्र करीमुल्ला का खेत चकिया जंगल जाने वाली रोड पर रंजीतबोझा गांव से लगभग 600 मीटर दूर चकिया जंगल के रूपईडीहा रेंज के अंतर्गत करिंगा गांव बीट के निकट स्थित है। रंजीतबोझा गांव की निवासिनी श्रीमती सैय्यदा इज़हार मोहेद्दीन आदि लोगों ने बताया कि मृतक मुनव्वर अली व हम लोग अपने अपने खेत में लगे मकई,भिन्डी,तरोई,धान आदि फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी बंदरों का एक झुंड जंगल की ओर से आ पहुंचा और खेत में नुकसान करने लगे। तभी मुनव्वर अली बंदरों को भगागे के लिए दौड़े, बंदरों का झुंड खेत के पास ही लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गये,पीछे से मुनव्वर अली भी बंदरो को भगाने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगा तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। जिससे उसका एक हाथ व कमर टूट गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंच गये।और आनन फानन में उन्हें उनके परिजन बाबागंज अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घाटना से गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने बताया है कि इस क्षेत्र में जंगल करीब होने के कारण बंदरों का काफी आतंक रहता है। इस क्षेत्र की लगभग सभी फसलों को यह जंगली बंदर बर्बाद कर देते हैं। इस क्षेत्र के किसान इन बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






