बहराइच 05 सितम्बर। अधि.अभि. विद्युत आर.एस. यादव ने बताया कि उ.प्र. पावर कारपोरेशन के निर्देशानुसार बकाया विद्युत बिल भुगतान, विद्युत विच्छेदन एवं राजस्व वसूली हेतु ग्राम गोविन्दापुर, में कैम्प का आयोजन किया गया था। शिविर के दौरान अराजक तत्वों द्वारा टीम सदस्यों से अभद्रता एवं मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।
उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा थाना देहात कोतवाली में मुंशीलाल पुत्र जगराम (उम्र लगभग 30 वर्ष) एवं प्रवीन कुमार पुत्र मातापुरी (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी ग्राम गोविन्दापुर के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, अभद्र भाष का प्रयोग करने तथा जान से मारने की धमकी देने की सुसंगत धाराओं अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






