बहराइच 07 सितम्बर। उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अन्य पिछडा वर्ग सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में नर्सिंग (आया) एवं इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। श्री कुमार ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र में 08 सितम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से साक्षात्कार आयोजित होगा। आवेदनकर्ता इच्छुक अभ्यर्थी कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने हेतु मूल प्रमाण-पत्रों यथा जाति प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता एवं बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड के साथ साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






