बहराइच 08 सितम्बर। मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को देर शाम सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ नगर के मलिन बस्ती दसईपुरवा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थी श्रीमती कृष्णा पत्नी जवाहर लाल के आवास पर सहभोज किया। मा. मंत्री द्वय ने मलिन बस्ती के भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत रेहड़ी, पटरी वाले 25 व्यवसाइयों के साथ संवाद भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






