बहराइच 10 सितम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए चल रहे भूलेख सत्यापन व फीडिंग में बहराइच संख्यात्मक दृष्टि से प्रथम परन्तु प्रतिशत की दृष्टि से प्रदेश में आंकड़ों पर गौर करें तो बहराइच प्रदेश के टाप थ्री जिले में शामिल है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद को प्रदेश में अव्वल स्थान पर लाये जाने का प्रयास करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि डाटा फीडिंग में तहसील नानपारा, महसी व कैसरगंज द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित तहसीलों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शेष तहसीलें भी अच्छा कार्य करने वाली तहसीलों से प्रेरणा लेकर शत प्रतिशत लाभार्थी किसानों का डाटा निर्धारित अवधि में अपलोड कराना सुनिश्ति करें ताकि जनपद को प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त हो सके।
डाटा फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि तहसीलों से प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार 05 लाख 38 हजार 100 कृषकों के सापेक्ष अब तक 04 लाख 93 हजार 589 किसानों का डाटा लेखपालों द्वारा सत्यापित किया गया है। डीएम ने निदेश दिया कि अवशेष कृषकों का डाटा सत्यापन का कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाय। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त तहसीलों में भूलेख सत्यापन, डाटा फीडिंग एवं अपलोडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। शीघ्र ही समस्त कार्य को पूर्ण कर जनपद की स्थिति प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ जायेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त उप जिलाधिकारियों, कृषि विभाग के अधिकारियों, तहसीलदारों, आरके, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों, राजस्व लेखपालों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत डाटा सत्यापन का कार्य पूर्ण कर अभिलेख सम्बन्धित तहसीलों में उपलब्ध करा दें ताकि 14 सितम्बर 2022 तक जनपद में शत-प्रतिशत कृषकों के डाटा फीडिंग एवं अपलोडिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, महसी के राम दास, पयागपुर के दिनेश कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के जी.पी. त्रिपाठी, जिला कृषि सतीश कुमार पाण्डेय, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, नानपारा के शिव प्रसाद, महसी के विपुल सिंह, पयागपुर के डॉ. सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






