जुआड़ियों के कब्जे से 16800 भारतीय ,25745 नेपाली रु0 व 2 मोबाइल किया बरामद
रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने बाबागंज कब्रिस्तान के पास छापा मारकर 3 जुआड़ियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हजारों रुपये भारतीय व नेपाली मुद्रा व दो मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग पुरानी बाजार कब्रिस्तान बाबागंज के जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलते ही मैंने तुरंत एक पुलिस टीम मौके पर भेज दिया। पुलिस टीम ने देखा कि कुछ लोग बैठे जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने चारों ओर से घेर कर जुआ खेल रहे आरिफ पुत्र हसमत अली निवासी बाबागंज पुरानी बाजार,अनीस पुत्र सुबराती निवासी चर्दा जमोग,कल्लू पुत्र सुकई निवासी बाबागंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर इन जुआरियों के कब्जे से 15000 भारतीय मुद्रा व 16000 नेपाली मुद्रा माल फड व 1800 रुपया भारतीय, 9745 रुपया नेपाली, 2मोबाइल बरामद हुआ है। पकड़े गएक्ष जुआरियो को जेल रवाना कर दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राम केश, हेकाo कन्हैया लाल दूबे,हेका0 अविनाश कुशवाहा,का0 भरत यादव आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






