रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र कोल्हई उधोग ब्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल ने कोल्हई को ब्लाक का दर्जा दिलाने के लिए एडीएम के माध्यम से डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन।उन्होंने कहा कि
महराजगंज जिले के अन्तर्गत फरेन्दा तहसील में तीन ब्लाक
स्थापित है ।
जिसमें बृजमनगंज ब्लाक में 65 ग्राम पंचायत है, इस जनपद के अन्तर्गत कुछ ब्लाक ऐसे हैं
जिसमें सिर्फ 20 से 25 ग्राम पंचायत का ही ब्लाक बना हुआ है ।कोल्हुई ग्राम पंचायत बार्डर के बगल का बाजार है कोल्हुई को ब्लाक बनाने के सारे मापदण्ड
हैं। जैसे कि कोल्हुई बाजार में 03 इण्टर कालेज, 03 पेट्रोल पम्प, 02 गैस एजेन्सी, बालिका इण्टर
कालेज, 01 पी0 जी० कालेज चकबन्दी आफिस, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी, सरकारी अस्पताल और दर्जन से अधिक पब्लिक स्कूल, दर्जन भर से अधिक प्राइवेट अस्पताल, डाकघर, भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, सरकारी प्राथमिक विद्यालय पानी की टंकी और सबसे बड़ी बात यह है यह कस्बा नेशनल हाइवे पर बसा है जो कि निरन्तर विकास की ओर उन्मुख है । इसके अलावा जूनियर विद्यालय, पशु अस्पताल सहित तमाम सुविधा के साधन उपलब्ध हैं।जबकि बृजमनगंज ब्लाके के अन्तर्गत 65 ग्रामसभा आते हैं जिसमें से 42 ग्राम पंचायत कोल्हुई थाने
के अन्तर्गत आते हैं जबकि 23 ग्राम पंचायत बृजमनगंज थाने के अन्तर्गत आते हैं। अभी बृजमनगंज
ब्लाक पर कोल्हुई थाने के अन्तर्गत ग्रामसभाओं से जाना हो तो अधिकतम दूरी 25 से 30 किमी हो जाती
है जबकि कोल्हुई में ब्लाक बनने से कोल्हुई थानें के अन्तर्गत 42 ग्राम सभाओं की दूरी कोल्हुई ब्लाक
बनने पर 0 से अधिकतम 10 किमी की दूरी होगी जिससे आम जनमानस के हित को देखते हुए कोल्हुई
को ब्लाके बनाने के लिये कृपा करें ।
कोल्हुई को ब्लाक बनाने के लिये पिछले कई दशकों से सपा-बसपा के सरकारों में लगातार
मॉग उठते रहें है । परन्तु इन सरकारो से कोल्हुई की जनता ने अपने आपको ठगा महसूस किया, जबकि
अब इस क्षेत्र की जनता को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि
कोल्हुई को पूरे प्रदेश में 75 नये ब्लाकों के प्रस्ताव में उत्तम स्थान मिलेगा ।
श्रीमानजी इन 42 ग्राम सभाओं की आबादी लगभग एक लाख के आसपास है । श्रीमानजी बृजमनगंज
ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले कोल्हुई थाने के इन 42 ग्राम सभाओं की आबादी लगभग एक लाख से
अधिक है ।
अतः महोदय कोल्हुई क्षेत्र की जनता जनार्दन को आपसे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप
कोल्हुई में ब्लाक बनवाने हेतु कृपा करें ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






