रिपोर्ट : वसीम अहमद
रूपईडीहा बहराइच। वाराणसी जिला अदालत के ज्ञानवापी पर जजमेंट आने के बाद भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा के दृष्टिगत रूपईडीहा पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपनी सतर्कता का एहसास कराने के लिए बहराइच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस व पीएससी ने रुपईडीहा कस्बे में पैदल गश्त निकाला । थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस ने नो मैंस लैंड नेशनल हाईवे 927 के मुख्य मार्गो सहित रुपईडीहा कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस व पीएससी कर्मी शामिल थे। बहराइच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस सतर्क है और लोगों को सुरक्षा व सेवा का एहसास कराने के लिए उद्देश्य से पुलिस गश्त निकाली जा रही है ।वाराणसी की जिला अदालत के ज्ञानवापी पर जजमेंट आने को पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है । जिसकी वजह से भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में भी शांति व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च में रूपईडीहा थाना क्राइम ब्रह्मा गौड़,उप निरीक्षक प्रेमचंद यादव, हेड कांस्टेबल रवि सिंह, राजेंद्र मोदनवाल, अशोक तिवारी सहित थाने की पुलिस व पीएससी बल के दर्जनों जवान शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






