बहराइच 14 सितम्बर। समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र व ज़रूरतमन्द लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जाय। श्री गोंड ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं विशेषकर अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड स्तरों पर कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक किया जाय ताकि लक्षित वर्ग के अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
गेंद घर परिसर स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सांसद श्री गोंड ने अति पिछड़े विकास खंड मिहींपुरवा क्षेत्र में ग्राम गंगापुर, बोझिया व मझांव में समाज कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में आवंटित किये गये भूमि आवंटन पर पट्टा धारकों का कब्ज़ा, नवीनीकरण तथा अतिक्रमण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा द्वारा जनपद में नवीन संचालित योजना प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के बारे में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए जनपद में क्लस्टर के माध्यम से लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही से भी अवगत कराया। समीक्षा बैठक के पश्चात सांसद श्री गोंड ने जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी के साथ कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






