Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 11:37:23 PM

वीडियो देखें

पोषण माह के सफल आयोजन हेतु डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

पोषण माह के सफल आयोजन हेतु डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 15 सितम्बर। जनपद में आयोजित होने वाले पोषण माह के सफल आयोजन हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि सीडीपीओ को निर्देश दिया कि समूहों द्वारा किये जा रहे ड्राई राशन के उठान तथा वितरण कार्य का शत-प्रतिशत सत्यापन भी कराया जाय। डीएम डॉ चन्द्र ने कहा कि पोषण माह अन्तर्गत 25 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य आयोजित होने वाले वज़न सप्ताह अन्तर्गत सभी शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों का वज़न, ऊॅचाई और लम्बाई ली जाय। वज़न सप्ताह अन्तर्गत संचालित सभी गतिविधियों को पोषण ट्रैकर तथा मासिक एम.पी.आर. में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाय।

डीएम डॉ. चन्द्र ने वज़न सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य सुपोषित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करना है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत के सहयोग से स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का सफल आयोजन सुनिश्चित कराएं।

डीएम ने कहा कि स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता की गतिविधि का महत्व इस बात से भी समझा जा सकता है कि इसके आयोजन से पॉच वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा, पोषण की महत्ता को लोग समझेंगे और लोगों के बीच स्वास्थ्य को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार होगा। डीएम ने कहा कि वजन सप्ताह के आयोजन पश्चात् जो बच्चे स्वस्थ व सुपोषित हैं तथा जिनको पूर्व निर्धारित सेवायें मिली हैं, उनको पुरस्कृत भी किया जाय। ग्राम स्तर पर ग्राम सभा के प्रतिनिधि, पोषण पंचायत के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका, एएनएम/आशा तथा स्थानीय शिक्षक की समिति का गठन कर पुरस्कृत होने वाले बच्चों का चयन कर 02 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि पोषण माह अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूल केन्द्रित गतिविधियां यथा आयोजित की जाएं। स्कूलों में पोषण मेले का आयोजन कर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाय तथा खिलौनों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाय। रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय ताकि स्थानीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों की जानकारी आमजन को हो सके। पोषण माह अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान विभाग व पंचायती राज विभाग के समन्वय से आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा सामुदायिक भूमि पर पोषण वाटिका को बढ़ावा दिया जाय क्योंकि पोषण वाटिका द्वारा उत्पादित फल और सब्जियां सूक्ष्म पोषक तत्वों का महत्वपूर्ण स्रोत हैं और उनका नियमित सेवन अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए आवश्यक है। डीएम ने कहा कि पोषण वाटिका को कुपोषित बच्चों के घरों में भी स्थापित कराया जाय, जिससे इन परिवारों को भी लाभ मिलेगा।

डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि पोषण माह के दौरान प्रभात फेरी पोषण रैली, शपथ ग्रहण, वजन दिवस व बीएचएसएनडी सत्रों पर माताओं व अभिभावकों के साथ बैठक, ग्राम स्तर पर पोषण पंचायत बैठक, गोद भराई कार्यक्रम, बीएचएसएनडी सत्रों पर मातृ वंदन योजना, एनीमिया चिन्हांकन व दवाओं का वितरण, दस्त प्रबन्धन पर गोष्ठी व जिंग ओआरएस के दौरान प्रदर्शन व रोकथाम, पोषण वाटिकाओं में पौध रोपण के साथ साफ-सफाई कार्यक्रम, अतिकुपोषित बच्चे सैम व मैम बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के गृह भ्रमण, विद्यालयों में पोषण के सम्बन्ध में मेले का आयोजन, प्रधान व सचिवों के साथ जल संचायन पर रूपरेखा तैयार करना इत्यादि गतिविधियां संचालित की जायेगी।

डीएम ने निर्देश दिया कि जन आन्दोलन के माध्यम से जन संवेदीकरण जन प्रतिनिधि, सरकारी विभाग के अधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर्स और गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों के माध्यम से चर्चा और टॉक शो आयोजित किये जायें साथ ही संगठनों, कर्मचारियों, शिक्षको, चिकित्सकों, किसानों, व्यापारियों तथा धर्मगुरूओं का सहयोग प्राप्त कर पोषण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय समर्थन प्राप्त किया जाये। डीएम ने निर्देश दिया कि पोषण माह अन्तर्गत स्थानीय खाद्य पदार्थाे की प्रदर्शनी व ऊपरी आहार पर चर्चा, आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन, स्वास्थ्य बालक व बालिकाओं का चिन्हाकन व 02 अक्टूबर 2022 को पुरस्कार वितरण से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित की जाय। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, पीडीडीआरडीए पी.एन. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *