रिपोर्ट : मेराज सलमानी
नेपालगन्ज/जिला पुलिस कार्यालय बाँके के पुलिस टिम ने एक युवक को स्मैक के साथ पकडा है।
जिल्ला बाँके नेपालगंज उ.म.न.पा.15 के जमुनहा नाका पर भारत से नेपाल के तर्फ पैदल यात्री जिल्ला बाँके खजुरा ग्राम पंचायत वार्ड न. 4 एल गाँव का रहेने वाला आशिष चौधरी पर शक होने पर पुलिसने तलासी के दौरान उसके पैन्टके जेबसे काला प्लाष्टिकमे ५ पुडिया बनाकर रख्खा हुवा स्मैक बरामद किया। पकडा गया स्मैक का तौल ४ ग्राम 500 मिलिग्राम बताया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments