रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज जिला बांके पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह स्मैक लेकर रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहा था। इस संबंध में जिला बांके नेपालगंज पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपालगंज उपमहानगर पालिका वार्ड नंबर 15 के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी रुपईडीहा कस्बे से नेपालगंज जा रहे एक नेपाली युवक को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक काली प्लास्टिक में बंधी हुई 5 पुड़िया स्मैक बरामद हुई। स्मैक के साथ गिरफ्तार किये गये उक्त नेपाली युवक की पहचान बांके जिले के खजुरा गांवपालिका वार्ड नंबर 4 एल गांव निवासी 29 वर्षीय आशीष चौधरी के रूप में हुई है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 25 हजार रूपये बतायी जा रही है। आवश्यक कार्रवाई के लिए उक्त नेपाली युवक को जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज भेज दिया गया है जहां पूछताछ की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






