रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के बांके जिला के नेपालगंज शहर से घरेलू सामान खरीदने के लिए रुपईडीहा कस्बे में अपने छोटे बच्चे के साथ आयी एक नेपाली महिला का हजारों रुपये का घरेलू सामान रिक्शा चालक चकमा देकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल से सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक घरेलू सामान लेने हेतु प्रतिदिन रुपईडीहा कस्बे में आया करते हैं। रुपईडीहा कस्बे में सैकड़ों की संख्या में पैडिल रिक्शे व बैट्री रिक्शा चालक सवारियां ढोने का काम करतें हैं। शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे मीना विष्ट पत्नी दीपक सिंह विष्ट निवासिनी नेपालगंज नर्सिंग होम के पीछे जिला बांके नेपाल अपने दुध मुहे बच्चे को लेकर सामान खरीदने आयी थी। रिक्शे पर सामान रख कर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने चली गई। जब लौट कर वह आयी तो देखा कि रिक्शा चालक सामान सहित रफूचक्कर हो गया। मीना विष्ट ने बताया कि रिक्शे पर 7 हजार रुपये का घरेलू सामान कड़वा तेल पांच लीटर,चीनी,दाल, साबुन व बच्चे के खाने वाला सामान आदि रखा था। उसने यह भी बताया कि सेन्ट्रल बैंक चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज भी कई घंटे तक देखा परन्तु पता नहीं चल सका। इस संबंध में पीड़िता ने रुपईडीहा थाने में प्रार्थना पत्र देकर उक्त रिक्शा चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






