रविवार को कई विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया अवलोकन
नगर के शिक्षण संस्थाओं हेतु निर्धारित हुआ रोस्टर
डीएम ने प्रदर्शनी अवलोकन की लोगों से की अपील
बहराइच 18 सितम्बर। विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले, मां भारती के अनन्य उपासक प्रखर राष्ट्रभक्त, ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार, अन्त्योदय के लिए समर्पित, स्नेहिल अभिभावक व मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 से 23 सितम्बर तक नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में लगायी गयी छाया चित्र प्रदर्शनी का रविवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन के साथ विभागीय कर्मचारियों ने छाया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है कि मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी में जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये। जिससे छात्र-छात्राएं मा. प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा ले सकें तथा सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनसे लाभान्वित हो सकें। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपद के समस्त अधिकारियों से भी अपेक्षा की है कि अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी तथा विभागीय योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने आमजन, गणमान्य व संभ्रान्तजन, उद्यमियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, मीडिया प्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से भी प्रदर्शनी अवलोकन की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि डीएम डॉ. चन्द्र के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नगर पालिका हाल में लगायी गयी छाया चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु विद्यालयवार रोस्टर निर्धारित कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार 19 सितम्बर को डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज व सेवेन्थ डे इण्टर कालेज, 20 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, तारा गर्ल्स इण्टर कालेज व आर्य कन्या इण्टर कालेज, 21 को महाराज सिंह इण्टर कालेज, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज व बैरोज ब्लू बेल्स इण्टर कालेज, 22 को सरस्वती विद्या मन्दिर, वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज व सेन्ट नार्बर्ट पब्लिक इण्टर कालेज तथा 23 सितम्बर को महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज, आज़ाद इण्टर कालेज व एम्स इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






