बहराइच 19 सितम्बर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत 21 सितम्बर 2022 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित कलस्टर सुविधा इकाई समिति तथा कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं प्रोत्साहन की योजना की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित कृषि एवं एलाइड विभागों के अधिकारियों, विद्युत एवं सिंचाई विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया है कि विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं के साथ किसान दिवस में प्रतिभाग करेंगे तथा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार साहित्य भी किसानों उपलब्ध करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






