रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थो का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस भारत नेपाल सीमा पर दोनों ओर केवल कैरियर्स ही पकड़े जाते हैं। जबकि स्मैक के थोक कारोबार करने वाले मुख्य तस्कर तक सुरक्षा एजेंसियां के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। दोनों ओर के सुरक्षा अधिकारी ये नहीं पता लगा पाते हैं कि यह मादक पदार्थ कहां से खरीदकर लाई जा रही हैं। इसी क्रम मे नेपाल जिला बांके की नगरपालिका कोहलपुर में पुलिस ने 26 ग्राम 400 मिली ग्राम स्मैक सहित एक महिला व अन्य को युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोहलपुर के डीएसपी ऐन बहादुर मल्ल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोहलपुर में कुछ स्मैक तस्कर स्मैक का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसी सूचना पर कोहलपुर पुलिस ने छापा मारकर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान कोहलपुर वार्ड नंबर 12 निवासिनी 38 वर्षीया यशोदा कार्की, उसके पति रुद्र बहादुर कार्की व उसके पड़ोसी मनोज गिरी के रूप में हुई है। पकड़े गए रुद्र बहादुर कार्की के घर से स्मैक,एक तौल करने वाला कम्प्यूटर तराजू व 5 लाख 73 हजार 810 नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई है। तीनों को स्मैक व सभी सामान सहित नेपालगंज स्थित जिला पुलिस मुख्यालय बांके भेज दिया गया है। जहां पूछताछ की जा रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






