बहराइच 20 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम बौण्डी, गोलागंज क्षेत्र का भ्रमण कर जलभराव इत्यादि का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से रू-ब-रू होते हुए खाद्यान्न वितरण, वरासत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इत्यादि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए ग्रामवासियों को सुझाव दिया कि जिन किसानों का भूलेख सत्यापन अभी तक नहीं हो पाया है वह सम्बन्धित लेखपाल से सम्पर्क कर भूलेख का सत्यापन करा ले। जिलाधिकारी से बातचीत के दौरान ग्रामवासियों द्वारा यह भी बताया कि अभी क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में सतर्कता बनाये रखें। संवेदनशील स्थानों तथा नदियों के जलस्तर पर विशेष निगरानी रखी जाय। ग्रामों के निरीक्षण के दौरान डीएम, एसपी ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गो व ग्रामवासियों को बिस्कुट, साबुन का वितरण किया तथा बच्चों से पठन-पाठन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने गोलागंज के पंचायत भवन में सीएसआईआर-केन्द्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी अनुसंधान संस्थान संसाधन केन्द्र लखनऊ द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजको को सुझाव दिया कि महिलाओं को उनके खान-पान के बारे में बताया जाय। विशेषकर आयरनयुक्त भोजन के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाय। स्वच्छ पानी के उपयोग तथा साफ-सफाई पर भी विशेष बल दिया जाय। जिलाधिकारी ने मौजूद महिलाओं, युवतियों को सुझाव दिया कि भोजन में पालक, बैगन, भिन्डी इत्यादि हरी सब्जियों का प्रयोग करें इनमें आयरन की मात्रा अधिक पायी जाती है। यहां पर मौजूद ग्रामवासियों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी रामदास, अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, तहसीलदार महसी विपुल सिंह, सहायक अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड बी.बी. पाल सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






