रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में हजरत इमाम हुसैन व कर्बला 72 शहीदो की याद में मनाने जाने वाला चेहल्लुम पर्व क्षेत्र में परंपरागत तरीके से मनाया गया। रात भर रुपईडीहा कस्बे व रंजीतबोझा, पचपकरी, शिवपुर मोहनिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ताजियादारो ने गश्त किया। बुधवार को ताजियादारो ने मातम करते हुए रुपईडीहा कस्बे के चकिया रोड, रामलीला चौराहा,नई बस्ती, रुपईडीहा गांव, आदि स्थानों से होते हुए चकिया रोड ताजियों का मिलान किया। इसी प्रकार रंजीतबोझा बक्सीगांव, शिवपुर मोहनिया, पचपकरी आदि के ताजियादारों ने गाजी अलम तेरा ऊचा ही रहेगा।या हुसैन जिन्दाबाद की सदाए फिजाओ में में गूंज रही थी। केन्द्रीय मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल माजिद अंसारी अनीस अहमद आदि लोग तथा रंजीतबोझा चेहल्लुम कमेटी के मेहंदी हसन, अनीस अहमद, जाबिर अली, मोहम्मद नईम, गुड्डू,हसमत अली, जाबिर अली आदि लोगों की सरपरस्ती में ताजियादारो अपनी अपनी ताजियों को लेकर चकिया रोड स्थित कर्बला पहुंच कर ताजियों को दफ़न कर दिया गया। इस अवसर पर रुपईडीहा पुलिस मुस्तैद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






