रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहजना गांव की दो 11वीं की छात्राएं गत 14 सितंबर को नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रुपईडीहा में पढ़ने के लिए घर से आयी थी। उसी दिन अचानक गायब हो गई थी। दोनों छात्राएं आपस में सहेली थी। दोनों छात्राएं की अचानक गायब होने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई। इस संबंध में दोनों छात्राएं के परिजनों ने रुपईडीहा थाने मे प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। रुपईडीहा पुलिस ने इन दोनों छात्राओं व दो युवकों सहित लगभग एक सप्ताह बाद मंगलवार की रात 11,30 बजे सकुशल बहराइच से बरामद कर लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि इन दोनों छात्राओं के बरामदगी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गयी थी। इस घटनाक्रम के बाद एसएसपी बहराइच केशव कुमार चौधरी,एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा डा0 जंग बहादुर यादव सहित रुपईडीहा थाने पहुंच कर बैठक कर छात्राओं की बरामदगी के कड़े निर्देश भी रुपईडीहा पुलिस को दिया था। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यह लोग झिंगहा घाट प्राइवेट बस स्टेशन के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने दोनों छात्राओं सहित दो युवकों को पकड़ लिया गया। अपहरण कर्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने पहले ही मुअस 345/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया था। बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विजय कुमार चौधरी,एस आई शिव कुमार त्रिपाठी,हे0का0 अरविंद कुमार यादव,का0 धनंजय आदर्श, महिला का0 आरती दिवाकर व निधि पासवान आदि लोग शामिल रहे। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय चौपाल पुत्र मांगन चौपाल निवासी मैवी थाना मठानूर जिला मधुबनी,
बिहार व सुलेन्द्र कुमार चौपाल पुत्र वुमन चौपाल निवासी ग्राम हनुमान नगर, थाना अलीनगर जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






