बहराइच 21 सितम्बर। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि जनपद बहराइच में स्थापित एडीआर सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच में मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्र में मध्यस्थ का पैनल बनाये जाने हेतु मध्यस्थगण की नियुक्ति/नवीनीकरण चयन की अर्हता रखने वाले भारतीय नागरिक समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुए निर्धारित प्रारूप पर भरे हुए आवेदन-पत्र 03 अक्टूबर 2022 को अपरान्ह 05ः00 बजे तक ए.डी.आर. भवन बहराइच में प्राप्त करा सकते हैं। आवेदन-पत्र, शैक्षिक पात्रता/अर्हता, अनुभव व अन्य के बाबत जानकारी के लिए उ.प्र. सिविल प्रक्रिया (जिला न्यायालय) मध्यस्थता नियमावुली 2021 जनपद न्यायालय की वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट्स डाट इ-कोर्ट्स डाट जीओवी डाट इन/बहराइच पर उपलब्ध है।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि ऐसे अधिवक्ता, जिनके पास न्यायालय में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा ऐसे वृत्तिक/विशेषज्ञ, जिनके पास अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होऔर जो विधि क्षेत्र से सुपरिचित हों, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। चयनित मध्यस्थ को उ.प्र. सिविल प्रक्रिया (जिला न्यायालय) मध्यस्थता नियमावली 2021 के अन्तर्गत नियत मानदेय दिया जायेगा। आवेदन-पत्र जनपद न्यायालय बहराइच की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






