बहराइच 23 सितम्बर। ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार व विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में 17 से 23 सितम्बर 2022 तक लगायी गयी 07 दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी अपने उद्देश्यों में पूरी तरह से सफल रही। नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों व आमजन द्वारा छाया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जहॉ एक ओर मा. प्रधानमंत्री के करिशमायी व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त की वहीं देश की विकास गाथा को कैनवास पर देखकर गौरव का एहसास भी किया।
सात दिवसीय छाया चित्र प्रदर्शनी के अन्तिम दिन आज़ाद इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने टाउन हाल का भ्रमण कर मा. प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर लगायी गयी छाया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर देश की विकास गाथा से रू-ब-रू होने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी उपयोगी जानकारी प्राप्त की गई। छाया चित्र प्रदर्शनी में मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छाया चित्र आमजन, छात्र-छात्राओं विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त लाभकारी रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






