बहराइच 23 सितम्बर। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘वोकल फार लोकल’’ की अवधारणा को अमलीजामा पहनाये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) योजना के तहत स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन हेतु राधाकृष्ण पैलेस में लगायी गयी 03 दिवसीय प्रदर्शनी स्टालों के निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के निरीक्षण के दौरान सांसद अक्षयबर लाल गोड़ ने अन्य अतिथियों के साथ कृषकों को नेपियर घास के बीज का वितरण किया। जबकि जनपद में नेपियर घास के क्षेत्र विस्तार के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने किसानों को नेपियर घास की रोपाई व उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा बलई गांव द्वारा थारू हस्तशिल्प आधारित उत्पाद के स्टाल के निरीक्षण के दौरान सांसद श्री गोड़, जिलाधिकारी डॉ चन्द्र, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल ने व अन्य अतिथियों ने सुन्दर एवं कलात्मक हस्तशिल्प उत्पाद की खरीदारी भी की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






