बहराइच 23 सितम्बर। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘‘वोकल फार लोकल’’ की अवधारणा को अमलीजामा पहनाये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) योजना के तहत स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन हेतु राधाकृष्ण पैलेस में आयोजित 03 दिवसीय प्रदर्शनी का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना भाजपा जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल सहित अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी पण्डालों का अवलोकन किया। पण्डालों के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग के स्टाल में मौजूद किसानों को सांसद व डीएम ने अन्य अतिथियों के साथ नैपियर घास बीज का वितरण किया तथा डीएम, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने विभिन्न स्टालों से खरीदारी भी की।
उद्योग विभाग अन्तर्गत राम रतन अग्रवाल द्वारा ब्रिकेट प्रोडक्ट, कृष्ण शंकर प्रसाद व आगा खॉ फाउण्डेशन द्वारा गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित कलाकृति, श्रीमती शाहजहॉ चिकन कसीदाकारी, दिव्यांशु चतुर्वेदी द्वारा सोंधी माटी कलां, रवि जायसवाल द्वारा अचार मुरब्बा, सद्भावना स्वयं सहायता समूह, लिबास बुटिक, आरती व श्रीमती अराधना गुप्ता द्वारा बुटिक, अशोक कुमार कुम्हार द्वारा मिट्टी बर्तन, यादव मिष्ठान भण्डार द्वारा मिष्ठान उत्पाद, राशिद उमर द्वारा बेकरी, बलई गांव द्वारा थारू हस्तशिल्प आधारित उत्पाद के स्टाल लगाये गये हैं।
खादी ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत श्रीमती ज्योति द्वारा कुक्कुट फीड, श्रीमती कुसुमा द्वारा मिनरल, श्रीमती गौरी द्वारा बेकरी उत्पाद, हरि मंगल द्वारा मोमबत्ती उत्पाद, अमित कुमार मौर्य द्वारा मिनरल वाटर, चन्द्र किशोर द्वारा माटी कला उत्पाद, अजय द्वारा नमकीन उत्पाद, रेशम विभाग के तहत निखिल रेशम उत्पाद, एन.आर.एल.एम. के तहत पूनम गुप्ता द्वारा गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित कलाकृति, जिला कार्यक्रम विभाग अन्तर्गत अनुज के अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा नैपियर घास, उद्यान विभाग द्वारा फूड प्रोसेसिंग आधारित स्टाल के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग तथा नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से भी स्टाल के साथ-साथ आयुष व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाये गये हैं।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि सांसद श्री गोड़ ने अन्य अतिथियों के साथ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले, ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु होने की ईश्वर से मंगल कामना करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। वक्तागणों ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘वोकल फार लोकल’’ की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन हेतु 03 दिवसीय प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। वक्ताओं ने जनपदवासियों से अपील की कि प्रदर्शनी का भ्रमण करें तथा उत्पादों को खरीद कर स्थानीय हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्द्धन करें। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश पंजीकृत दल मुखिया एस.पी. चौहान ने सोहर गीत प्रस्तुत कर मा. प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, पीओ डूडा संजय सिंह, ईओ नगर पालिका बालमुकुन्द मिश्रा, खादी अधिकारी संजय जायसवाल सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, जीतेन्द्र त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र गुप्ता, डिम्पल जैन, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, गौरीशंकर भानीरामका, रामरतन अग्रवाल सहि
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






