रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे से 4 किलोमीटर दूर स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर में स्वर्गीय प्राचार्य संजय श्रीवास्तव को लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी।
स्मृति नशा उन्मूलन एवं पर्यावरण चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाये व उनका लालन पालन करें जिससे धरती हरी भरी बनी रहे। महामना मदनमोहन मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की ओर से जनपद में मठ मंदिर, विद्यालय, चिकित्सालय परिसर में एवं सरयू नदी के किनारे तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर वृक्षों को स्थानीय स्तर पर जन सहयोग लेकर संरक्षित करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण ही संजय श्रीवास्तव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर प्रोफेसर एस एन सिंह, गायत्री चेतना केंद्र प्रभारी प्राचार्य आर पी एन सिंह, एडवोकेट अनिल मिश्र, एडवोकेट मैथिली शरण श्रीवास्तव,शिव पूजन सिंह, ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह,आर के सिंह, पूर्व प्रमुख हरीश चंद सहित दर्जन भर लोगों ने बार्डर पर फैले नशे के संजाल को समाप्त करने के लिए लोगों से अपील की। यही नहीं इस अवसर पर आयुर्वेद विशेषज्ञ डा0 अशोक पाण्डेय गुलशन व यूनानी विशेषज्ञ डा0 खालिद, वार्ड व्बाय जाहिदुन्निसा, अवनीश कुमार कौलि मेंक व नन्द किशोर वर्मा ने लगभग 400 मरीजों का स्वाथ्य परिक्षण कर मुफ्त दवाएं बाटी। सांसद सहित लोगों ने वृक्षारोपण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






