रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन (रुपईडीहा) पर जेबकतरे सक्रिय हो गये है। मौका पाते ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रात में रुकने वाले यात्रियों का जेबकाट कर हजारों रुपये नगदी व अन्य सामान बड़े आसानी से निकाल कर रफूचक्कर हो जातें है। जब कि रेलवे विभाग से संबंधित पुलिस कर्मियों की डूयुटी रेलवे स्टेशन पर रहती है। फिर भी जेबकतरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।
इस संबंध में भुक्तभोगी 70 वर्षीय बुजुर्ग हनीफ अंसारी पुत्र मोहम्मद हुसैन अंसारी निवासी काजी मोहल्ला वार्ड नंबर 7 जिला कुशीनगर ने यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मैं काम के लिए एक माह पहले बांके जिले के नेपालगंज आंख अस्पताल के पास स्थित एक फैक्ट्री में टैन्क बनाने के लिए आया था। वहां से 22 सितंबर को जब वह अपने घर जाने के लिए रुपईडीहा कस्बे में स्थित नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन पर लगभग शाम 3 बजे पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन जा चुकी है। ट्रेन के इंतजार में वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही रात में रुक गये। उन्होंने बताया कि रात में दो बजे तक उनको नींद नहीं आई और जब वह सो गए तभी उनकी पैंट की जेब काट कर जेबकतरों ने 2 हजार 500 रुपये नगद व एक मोबाइल सेंट निकाल ले गये। उन्होंने बताया कि मेरे पास घर जाने के लिए एक भी पैसा किराया के लिए नहीं बचा। इस लिए मजबूरी बस किराया के लिए लोगों से मदद मांगते घूम रहा हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






