बहराइच 24 सितम्बर। ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार व विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु आयोजित शिविर का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अन्य अतिथियों के साथ मॉ. सरस्वती व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। शिविर के दौरान 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, 04 को व्हील चेयर तथा 10 को श्रवण यंत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राष्ट्राध्यक्ष है। श्री गोंड ने कहा कि नर सेवा को नरायन सेवा मानने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के अवसर पर दिव्यांगजनों को उनकी निशक्तता के अनुसार लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य बहुआयामी उपकरण शिविर आयोजित किया गया है। श्री गोंड ने दिव्यांगजनों से अपील की कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठायें।
श्री गोंड ने कहा कि गांव, गरीब और किसान केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। रेहड़़ी, ठेला व पटरी दुकानदारों को सुगमता के साथ ऋण प्रदान किये जाने हेतु प्रधानमंत्री स्वामित्त योजना लागू की गई है। श्री गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री द्वारा विकलांगों को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से उनका नामकरण दिव्यांगजन किया गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयापुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति हम सभी लोगों को सहानुभूति रखनी चाहिए। किसी की निशक्तता को देख कर हमें हीन भावना से कंुठित नहीं होना चाहिए क्योंकि निशक्तजन किसी भी मायने में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि दिव्यांगजन बहुत उर्जावान होते हैं। देश के कई दिव्यांगजनों ने शारीरिक निशक्तता के बावजूद देश का सम्मान बढ़ाया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निर्देश दिया कि बिना किसी भेदभाव के दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। कार्यालय के अन्त में दिव्यांगजन सशक्तिकरण बी.पी. सत्यार्थी ने विभागीय योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी आगन्तुकों केे प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, पार्टी पदाधिकारी व समाजसेवी रणविजय सिंह, नन्हे लाल लोधी, जितेन्द्र त्रिपाठी, राजन सिंह, हरेन्द्र विक्रम सिंह, देवेन्द्र मिश्रा, एकता जासवाल, वीरेन्द्र सिंह, मनीष आर्या, जितेन्द्र सिंह ‘‘जीतू’’, डिम्पल जैन, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित व दिव्यांजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






