बहराइच 25 सितम्बर। मा. राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सीडीओ कविता मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेककड़ीवाल, विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोक जिंदल व अन्य अतिथियों के साथ कलेक्ट्रेट में मॉ सरस्वती तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर विभागीय स्टालों का उद्घाटन किया।
उदघाटन के पश्चात मा. मंत्री श्रीमती शुक्ला ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, बाल विकास एवं पुष्टाहार व कृषि इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों तथा स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर उकेरी गई रंग बिरंगी रंगोली का अवलोकन किया। प्रदर्शनी स्टालों के निरीक्षण के दौरान श्रीमती शुक्ला ने कृषि विभाग के स्टाल कृषकों को नैपियर घास के बीज का वितरण किया तथा आईसीडीएस स्टाल पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया तथा स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया । श्रीमती शुक्ला ने मुख्यमंत्री बाल सेवा कोविड-19 योजना अन्तर्गत 02 बच्चों का लैपटाप का वितरण किया तथा अतिथियों एवं अधिकारियों के साथ सेल्फी प्वाइन्ट पर फोटो भी खिंचाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






