बहराइच 26 सितम्बर। मा. राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने रविवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि सभी ऑगनबाड़ी केन्द्र समयसारिणी के अनुसार खोले जायें और शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों को पूरी शिद्दत के साथ संचालित किया जाय। श्रीमती शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ायी के साथ बच्चों को संस्कारशील भी बनाया जाय। सरकार द्वारा सभी अनुमन्य सुविधाएं भी गर्भवती व धात्री महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को उपलब्ध करायी जाएं। बच्चों को देश के महापुरूषों व महत्वपूर्ण पदों पर आसीन लोगों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दी जाय ताकि बच्चे आत्मनिर्भर हो सके। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि यही मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीब का बच्चा शिक्षित और आत्मनिर्भर बने।
श्रीमती शुक्ला ने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण ही सभी का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों एंव कर्मचारियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें उर्जावान जिलाधिकारी के नेतृत्व में सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों की बेहतर टीम मिली है। सभी लोग इस अवसर का लाभ उठाकर आकांक्षात्मक जनपद के लिए कुछ कर गुज़रें। उन्होंने उन्नाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहॉ पर नवाचार के माध्यम से कुपोषित बच्चों को शिलाजीत व दूघ की व्यवस्था की गई है। श्रीमती शुक्ला ने उन्नाव माडल को जनपद लागू किये जाने का भी सुझाव दिया।
श्रीमती शुक्ला ने जनप्रतिनिधियों का आहवान किया कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण करें तथा उन्हें गोद भी लें। उन्होंने कालाकल्प के माध्यम में ऑगनबाड़ी केन्द्रों को सुन्दर एवं आकर्षक बनाकर खुशनुमा माहौल पैदा करें। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर कोई भी कार्यवाही लम्बित नहीं रहनी चाहिएं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया प्रत्येक बच्चे को भारत का भविष्य मानते हुए उसकी ग्रूमिंग करें। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष तवज्जों दी जाय। श्रीमती शुक्ला ने डीएम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के साथ गौशालाओं को भी अच्छे ढंग से संचालित किया जा रहा है। जबकि हरे चारे के लिए डीएम के नैपियर नवाचार की चर्चा तो सम्पूर्ण देश में है।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने आभार ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया बैठक के माध्यम से प्राप्त हुए सुझावों एवं निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जायेगा। इससे पूर्व सीडीओ कविता मीना द्वारा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की प्रगति, डीपीओ राजकपूर ने विभागीय योजना एवं पोषण माह की गतिविधियों तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी विभागीय प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। बैठक के दौरान शासन के निर्देश पर नैपियर घास के लिए तैयार की गई डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पार्टी पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी, उर्मिला शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






