बहराइच 26 सितम्बर। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आर.एस. यादव ने बताया कि शासन के निर्देश में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक सोमवार को पूर्वान्ह 10ः00 से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक 33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्रों तथा अपरान्ह 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय पर सम्भव कैम्प आयोजित किया जा रहा है। सम्भव कैम्प में अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बिजली उपभोक्ता बिजली से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कैम्प में करा सकते है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि सम्भव कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाये।
अधिशाषी अभियन्ता विद्युत श्री यादव ने बताया कि 33/11 केवीए विद्युत उपकेन्द्र कल्पीपारा में अवर अभियन्ता नीरज, विद्युत उपकेन्द्र डीजल पावर हाउस में राहुल, बक्शीपुरा राज तिलक गौतम, परसौरा मुकेश पटेल, गुल्लावीर प्रतीक गुप्ता, अस्पताल चौराहा चन्दन प्रजापति, घंटाघर दशरथराम, बशीरगंज राकेश कुमार गोड़ तथा सिविल लाइन अजय कुमार सम्भव कैम्प में उपस्थित रहेंगे। कैम्प के अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, मीटर रीडर, बिल सहायक व अन्य स्टाप के साथ उपस्थित रहकर क्षेत्र वासियों के विद्युत बिल जमा करायेंगे तथा मौके पर ही मीटर एवं बिल से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करायेंगे। उन्होंने क्षेत्र के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि कैम्प में पहुंचकर अपना विद्युत बिल जमा कराये यदि कोई अन्य मीटर एवं बिल से सम्बन्धित समस्या हो तो उसका भी निराकरण करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






