बहराइच 28 सितम्बर। शासन के निर्देशानुसार मक्का खरीद वर्ष 2022-23 में न्यूनतम मूल्य समर्धन योजना के अन्तर्गत किसानो से सीधे मक्का खरीद हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जनपद बहराइच में 10 मक्का कय केन्द्र संचालित किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। डीएम डॉ. चन्द्र ने क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्था/प्रबन्ध समय से पूर्ण कर केन्द्रों की जियो टैगिंग करते हुए निर्धारित तिथि से क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर मक्का की खरीद सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र के निर्देश पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच, रिसिया, कैसरगंज व नानपारा तथा खाद्य विभाग के गोदाम मिहींपुरवा, पयागपुर, तेजवापुर, महसी, फखरपुर व शिवपुर में मक्का क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। डीएम डॉ. चन्द्र ने किसानों से अपील की है मक्का क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेंच वाजिब मूल्य प्राप्त करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






