रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज से बीती रात एक भारतीय युवक अपनी बाइक से रुपईडीहा की ओर वापस आ रहा था तभी नेपालगंज कस्टम बैरियर बन्द होने के कारण वह उसमें टकरा गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह इमामगंज जिला बहराइच निवासी संदीप साहू पुत्र ननकू साहू उम्र 23 वर्ष की देर शाम तकरीबन 9 बजे भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा के लगभग 2 किलोमीटर अंदर नेपालगंज कस्टम बैरियर से टकराने से मृत्यु हुई है। लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति बाइक से नेपालगंज से भारतीय क्षेत्र रुपईडीहा वापस आ रहा था तभी नेपाली लैंड कस्टम का बैरियर नीचे होने की वजह से दुर्घटना हुई। सीमा से लगभग 2 किलोमीटर नेपाल के अंदर लैंड कस्टम के पास बैरियर लगा हुआ है उस स्थान पर कोई प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है घने अंधेरे में बैरियर बंद रहता है शंका जाहिर करते हुए लोगों ने यह बताया कि इस युवक को इस स्थान पर बैरियर बंद होने की जानकारी नहीं होगी। इस लिए यह घटना घटी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






