रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा कस्बे के आदर्श नगर व भठ्ठा मोहल्ला आदि स्थानों पर फागिंग व सफाई न होने से दर्जनों लोग वायरल बुखार व डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं। रुपईडीहा कस्बे के पीड़ित परिवारों के कई लोग का बहराइच में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि आदर्श मोहल्ला के राजन यादव, रामनरेश यादव, शोभा यादव, बाबू, चौधरी यादव व उसकी बेटी वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इसी मोहल्ले के लीला कश्यप ने बताया कि आदर्श नगर के हर घर मे एक वायरल बुखार पीड़ित मिलेगा। इसी प्रकार रुपईडीहा कस्बे के भठ्ठा मोहल्ले के अकबर अली, उसकी पत्नी, तीनो पुत्र वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इन मरीजों में कुछ की प्लेटलेट डाउन हो गयी हैं। रुपईडीहा कस्बे में न तो फागिंग हुई है न ही जाम नालियों की सफाई हुई है। मच्छरों का प्रकोप तीव्र हो चला है। जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। इस संबंध में कई बार सितंबर माह में खबर भी प्रकाशित हुई थी। परंतु स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान ही नही लिया। प्रदेश सरकार लोगो के स्वास्थ्य के लिए तमाम प्रबंध कर रही है। परंतु ब्लॉक नवाबगंज के चिकित्सकों के कानो पर जूं तक नही रेंग रही है। इस संबंध में जब सीएचसी चरदा व सीएमओ बहराइच को सूचना देने के लिए जब लोग फोन करते है तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन ही नही उठा रहे है। रुपईडीहा कस्बे के मोहल्लों में सफाई कर्मी नहीं दिखाई दे रहे हैं और ना ही सफाई की जा नही है। इसी वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






