रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित धर्मशाला में श्री राम ने सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में भगवान शिव का विशाल धनुष तोड़ दिया। श्री राम के जयकारों से धर्मशाला का खचाखच दर्शकों से भरा विशाल पांडाल गूंज उठा। इस रामलीला के अध्यक्ष केदार नाथ अग्रवाल, महामंत्री बैजनाथ गुप्त व कोषाध्यक्ष बब्लू यज्ञसैनी सहित सदस्य गण रामलीला मंचन की व्यवस्था कर रहे हैं। गत 27 सितंबर से श्री राम हनुमान आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या के 20 कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसके व्यवस्थापक बलराम दास जी हैं। राम जनम के अनेका से प्रारंभ पर तुलसीकृत राम चरित मानस के आधार पर शनिवार को लक्ष्मण परशुराम संवाद के साथ रामलीला का समापन किया गया। अध्यक्ष केदार नाथ अग्रवाल ने बताया कि सन 1957 से रामलीला का मंचन रुपईडीहा कस्बे के लोग ही किया करते थे। अब बाहर से कलाकारों को बुलाकर रामलीला करवाया जा रहा हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






