रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा से मात्र 6 किलोमीटर दूर स्थित नेपालगंज के कैसीनो में भारतीय क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में जुआ खेलने के लिए विभिन्न साधनों से जा रहे हैं। इस संबंध में कई समाचार पत्रों में छपी खबरों को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने नेपाल में जुआ खेलने जाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के थानेदारों को दिया है। इसी आदेश का पालन करते हुए रुपईडीहा पुलिस ने तीन लोगों को साढ़े सात लाख नगदी सहित लैण्ड कस्टम कार्यालय रुपईडीहा के पास से गिरफ्तार किया है। रुपईडीहा पुलिस के इस एक्शन से पड़ोसी देश के नेपालगंज कैसिनो में जुआ खेलने जाने वालो में हडकंप मच गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक के बताया कि तीन लोग इंनोवा कार से नेपालगंज स्थित कैसिनो में जुआ खेलने जा रहे थे। तभी कस्टम कार्यालय रुपईडीहा के निकट एक रिक्शा चालक से कार में हल्की खरोंच लग जाने के बाद तीनों ने झगड़ा करने पर आमादा हो गए। इसी बीच पुलिस टीम भी पहुंच गयी। पुलिस ने जब इन तीनों से इंनोवा कार के कागजात मांगे तो यह लोग कार के कागजात नही दिखा पाये। जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी संख्या यूपी 31बी वी 4173 को एमवी एक्ट के तहत सीज़ कर दिया गया। इन लोगों की जब तलाशी ली गई तो इन लोगों के पास से 7 लाख 47 हज़ार नगद रुपये भी बरामद हुआ। श्री पाठक ने बताया कि जब इन लोगों से पूछताछ किया गया तो इन लोगों ने स्वीकार किया कि बरामद रुपये नेपालगंज के कैसिनो में जुआ खेलने के लिए लाए थे। पुलिस ने पकड़े गए लोगो को विधिक कार्यवाही हेतु एस डी एम नानपारा के समक्ष पेश कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






