बहराइच 06 अक्टूबर। सदस्य सचिव एवं अधि.अभि. स.न.ख.-पंचम बहराइच ने बताया कि शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 11 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कल्पीपारा कालोनी स्थित सिंचाई विभाग के आफीसर्स फील्ड हास्टल में आहूत की गयी है। अधि.अभि. स.न.ख.-पंचम ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






